Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोविड-19 के 1,244 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 92 हजार के पार
कोरोना वायरस | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Updates in Bihar: बिहार (Bihar) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,244 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमित मरीजों (COVId-19 Patients) की संख्या अब 1,92,671 तक पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,80,357 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. बिहार में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या में लगतार गिरावट आ रही है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,384 है. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 93.61 फीसदी तक पहुंच गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,006 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,80,357 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 93़ 61 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,376 नये मामले आए सामने, 45 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,04,537 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 929 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पटना में गुरुवार को 312 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 29,943 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 27,373 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.