पटना. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह पूरा मामला पटना के पालीगंज का है, जहां एक शादी समारोह में शामिल हुए 300 मेहमानों में से 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही दूल्हे की मौत हो गई है.
बता दें कि दुल्हे की शादी 15 जून को हुई थी. दूल्हा हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था. शादी के चलते वह 12 जून को अपने घर आया था. लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी 15 जून को मौत हो गई. दुल्हे की तबियत अचानक बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 18 हजार 522 नए मरीज, 418 की हुई मौत- रिकवरी रेट 59% के पार
उल्लेखनीय है कि यह पूरा मामला सामने तब आया जब दुल्हे के घर वाले, रिश्तेदारों सहित 300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वैसे में शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर मनाई है. बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे. शादी जहां हुई वहां से सटे इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही इलाकों को सील किया गया है.