कोरोना का कहर जारी: मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित आज 1,438 नए मामले आए सामने, कुल संख्या बढ़कर 35,273 हुई
कोरोना से हाहाकार (Photo: IANS)

मुंबई. कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) चल रहा है. हालांकि इस बार के लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गई है. कोविड-19 मामलो को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) देश में टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच मुंबई से खबर है कि मायानगरी मुंबई (Mumbai) में आज कोरोना पॉजिटिव 1 हजार 438 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में कुल संख्या 35 हजार के पार चली गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि आज मुंबई में 1 हजार 438 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 35,273 हो गई है. साथ ही आज 38 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1 हजार 135 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 57 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,58,333 हुई, अब तक 4531 लोगों की हो चुकी है मौत

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 58 हजार के पार चली गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरूवार सुबह जारी आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6,566 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. देशभर में 1 लाख 58 हजार 333 लोग कोरोना की चपेट में हैं. फिलहाल देश में 86 हजार 110 कोरोना के सक्रिय केस है. जबकि 67692 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में 4,531 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है.