नई दिल्ली, 23 मार्च : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 40,715 मामले दर्ज हुए हैं. यह आंकड़े एक दिन पहले के 46,951 मामलों से 13 फीसदी कम हैं. जबकि इससे पहले 11 नवंबर को इतनी बड़ी संख्या में दैनिक मामले दर्ज हुए थे. अब देश में कुल मामलों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है. देश में लगातार 12 दिनों तक नए मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं. इसके चलते केंद्र सरकार (Central Government) देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर स्थिति पर करीबी नजर रखने के लिए सक्रियता से काम कर रही है.
इन्हीं 24 घंटों में 199 लोगों की मौत होने के बाद अब तक देश में हुई मौतों की संख्या 1,60,166 पहुंच गई है. साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,377 हो गई है. एक दिन में 29,785 लोग ठीक भी हुए हैं. जब से देश में महामारी का प्रकोप शुरू हुआ है, तब से अब तक कुल 1,11,81,253 लोग ठीक हुए हैं. इस बीच सोमवार को कुल 9,67,459 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किए गए थे. यह भी पढ़ें : Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,173 नए मामले आए, 10 और लोगों की मौत
बता दें कि 16 जनवरी से देश में सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक में 4.84 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज के बीच का अंतराल बढ़ाकर 4 से 8 सप्ताह तक करने का फैसला किया गया है, जो कि पहले 4-6 सप्ताह था.