Coronavirus Update: ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 5,605 नए मामले, 98 नई मौतें
कोरोना वायरस (Photo Credits: Facebook)

लंदन, 25 मार्च : ब्रिटेन (Britain) में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus epidemic) के 5,605 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,312,908 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है. बुधवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, देश में कोरोना संबंधी 98 नई मौतें भी दर्ज हुई हैं. ब्रिटेन में इस वक्त कोरोना से हुई मौतों की संख्या 126,382 तक पहुंच गई है. इनमें केवल वे ही लोग शामिल हैं, जिनकी मौत अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट के महज 28 दिनों के भीतर हुई है.

हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में इस वक्त 2.86 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच आपसी सहयोगिता काफी महत्वपूर्ण है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: कोविड-19 संक्रमण में आई कमी, 24 घंटे में 40 हजार मामले

जॉनसन के संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ कॉमन्स में अपनी यह बात रखी क्योंकि टीके की आपूर्ति को लेकर ब्रिटेन और ईयू के बीच तनाव बना हुआ है.