भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1024 हुई, अब तक 27 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर रोज संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1024 तक पहुंच गई है. इसमे 96 लोग ऐसे हैं, जोकि ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 901 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं इस वायरस के चलते अभी तक देश में कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना वायरस के चलते कुल 27 लोगों की जान चली गई है. वहीं देश में सर्वाधिक संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में हैं. यहां से 186 मामले सामने आए हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 182 है.

मंत्रालय की तरफ से शाम साढ़े सात बजे जारीआंकड़ों के मुताबिक गुजरात और जम्मू-कश्मीर में दो लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस के कारण अभी तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्यप्रदेश में दो, दिल्ली में दो, जम्मू-कश्मीर में दो, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 838 लोगों की गई जान, मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,528 हुई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी-

वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की बात करें तो कुल संक्रमित लोगों की संख्या 684676 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस के चलते 32180 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीमारी से कुल 146400 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर भी लौटे हैं. इस संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा लोगो की मौत इटली में हुई है. यहां कुल 10023 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 92472 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि जो लोग भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा. लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह गए हैं. सभी राज्यों सरकारों को सीमाएं सील रखने के लिए कहा गया है.