कोरोना संकट के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, प्रवासी मजदूरों-छात्रों और पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की दी मंजूरी
ट्रेन में साफ-सफाई करता एक रेलवे कर्मचारी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus in India0 से पीड़ित मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. इस खतरनाक वायरस से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन चल रहा है जिससे हर राज्य में प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के बड़ी संख्या में फंसे होने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ट्रेनों को शुरू करने की मांग लगातार उठती रही है. इसी बीच गृह मंत्रालय (Minister of Home Affairs) ने ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है. गृह मंत्रालय के अनुसार देश के अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों सहित पर्यटकों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति दी गई है. साथ ही लॉकडाउन में फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड ले जाने के लिए आज भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के हटिया शुक्रवार देर रात पहुंचने वाली है.

बता दें कि कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में फंसे लोगों को ट्रेनों के जरिए उनके गृह राज्य तक पहुंचने को ध्यान में रखकर केंद्र की मोदी सरकार ने यह इजाजत दी है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में लॉकडाउन में फंसे छात्रों, पर्यटकों और प्रवासी मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रा करने की अनुमति दी गई है. यह भी पढ़े-तीन मई के बाद क्या खत्म होगा लॉकडाउन? गृह मंत्रालय 4 मई को जारी करेगी नई गाइडलाइन, कई जिलों को राहत मिलने की संभावना

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के कारण 1147 लोगों की मौत हुई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 25007 पॉजिटिव केस हैं. जबकि 8 हजार 888 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. जहां 10 हजार 498 लोग इसकी चपेट में हैं. साथ ही 459 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1 हजार 773 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. दुसरे पायदान पर गुजरात का नंबर आता है. जहां कोविड-19 के 4 हजार 395 मामलो की पुष्टि हुई है.