कोरोना का कहर: राहुल गांधी ने COVID-19 को बताया अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार, कहा- ताली बजाने से नहीं मिलेगी मदद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप तेजी के साथ भारत में बढ़ रहा है. दो दिन पहले जो आंकड़ करीब 100 था. वहीं यह आंकड़ा बढ़कर शनिवार को 288 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है. बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया. कोरोना वायरस को लेकर ही राहुल गांधी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी (PM Modi)  पर हमला किया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है. तुरतं कदम उठाये! यह भी पढ़े: Coronavirus: देशभर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब तक 271 मामलों की पुष्टि, ICMR ने दी जानकारी

राहुल गांधी ने कोरोना पर क्या कहा:  

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी को को फैलने से रोकने को लेकर पीएम मोदी गुरुवार को देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि 22 मार्च रविवार के दिन लोग अपने घरों से ना निकलकर जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का पालन करे. मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इस कर्फ्यू का पालन कराएं. (इनपुट आईएएनएस)