नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) जितनी तेजी से फैल रहा है, उतनी ही तेजी से कोविड-19 (COVID-19) को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इन अफवाहों के कारण लोगों के मन में डर घर करने लगा है. कोरोना वायरस से फैले डर और दहशत का जीता जागता उदाहरण दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) में देखने को मिला, जहां बुद्ध नगर इलाके में सड़क पर दो हजार के दो नोट (2000 Note) गिरे थे, लेकिन उन्हें हाथ लगाने के बजाय लोग उससे दूर भागते नजर आए. अब इसे कोरोना का डर (Coronavirus Scare) कहें या ईमानदारी (Honesty), लेकिन यह सच है कि कोरोना वायरस संक्रमण से खौफजदा लोगों ने जहां कोरोना के डर से सड़क पर गिरे नोटों को नहीं उठाया, तो वहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन जरूर कर दिया और नोटों को देखते के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों में कोरोना की दहशत का आलम तो यह था कि लोगों ने फौरन पुलिस को फोन कर घटना स्थल पर बुला लिया. सड़क पर गिरे नोटों को लोग भले ही हाथ नहीं लगा रहे थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर यहां तमाशा देखने वालों की कोई कमी नहीं थी. इस दौरान लोगों की भीड़ में मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाते भी नजर आए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने नोटों पर ईंट रखवा दिए, ताकि वे उड़ न जाएं. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना वायरस फैलाने के लिए सब्जियों और फलों पर लगाया जा रहा थूक, जानें वायरल ऑडियो का सच
देखें वीडियो-
दरअसल, लोगों के बीच सड़क पर गिरे इन नोटों को देखकर यह अफवाह उड़ी कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के मकसद से इन नोटों पर थूक लगाकर किसी ने जानबूझकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया है, क्योंकि इससे पहले भी नासिक से एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था जो पांच सौ की नोट से अपने नाक और मुंह पोछते हुए नजर आ रहा था. ऐसी स्थिति में लोगों का यह सोचना लाजमी है कि कहीं नोटों के जरिए कोरोना फैलाने की साजिश तो नहीं की जा रही है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस प्रकोप के बीच नासिक में नोटों से नाक और मुंह पोंछता दिखा शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
आखिरकार कुछ देर बाद सड़क पर पड़े इन नोटों की असली कहानी सबके सामने आ ही गई, जब उन नोटों को ढूंढता हुआ शख्स घटना स्थल पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि एटीएम से कैश निकालकर यह शख्स उस सड़क से गुजर रहा था, तभी उसके हाथ से नोट सड़क पर गिर गए और शख्स इससे बेखबर होकर आगे बढ़ गया. कुछ देर बाद जब शख्स अपने रूपयों को तलाशते हुए एटीएम के करीब पहुंचा तब जाकर लोगों के मन से यह शंका दूर हुई कि इन नोटों को कोरोना फैलाने के मकसद से जानबूझकर सड़क पर नहीं गिराया गया था, बल्कि गलती से ये नोट शख्स के हाथों से गिर गए थे.













QuickLY