Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक, रेस्टोरेंट्स बार, फूड स्टॉल रहेंगे बंद
कोरोना का कहर (Photo Credits: AFP)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैसले असर को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने जम्मू जिले में सामूहिक समारोहों को रोकने के लिए सख्त आदेश दिए हैं. रविवार को जारी एक बयान में, प्रशासन ने कहा कि 31 मार्च तक किसी भी धार्मिक, सामाजिक या अनुष्ठानिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें यह भी कहा गया है कि सड़क के किनारे खाने वाले भोजनालय, बार, लंगर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निर्देश दिए कि 31 मार्च तक कोई भी सामाजिक, धार्मिक, अनुष्ठानिक आयोजन किसी भी सार्वजनिक / समुदाय / धार्मिक स्थल पर नहीं होगा. किसी भी स्थान पर 4 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहेंगे.

कोरोना वायरस से रोकथाम के मद्देनजर प्रशासन ने लंगर, भंडारा, ढाबा, रेस्तरां, फूड कोर्ट, फूड स्टॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का फरमान जारी किया है. इसके अलावा मसाज सेंटर, स्पॉ सहित जिला में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, रैलियों, धरनों, प्रदर्शनों और बैठकों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. 31 मार्च तक किसी भी स्थान पर चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टेलीविजन फेडरेशन ने 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग पर लगाई रोक.

यहां देखें ट्वीट-

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट आयुक्त पर सड़कों पर दौड़ने वाली यात्री वाहनों को सेनेटाइज करवाने की जिम्मेदारी होगी. जम्मू म्यूनिसिपल कारपोरेशन जम्मू के कमिश्नर बस, टैक्सी, आटो स्टैंड, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, विभिन्न मार्केट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने का जिम्मा होगा. शहर की सब्जी और फ्रूट मंडी सामान्य दिनों की तरह खुली रहेंगी. जम्मू कश्मीर के चार जिलों में भी धारा 144 लगा दी गई है इन जिलों में बड़गाम, शोपियां, किश्तवाड़ और रामबन शामिल हैं.

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सूचना निदेशक रोहित कंसल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के पांच जिलों यानी जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के सभी प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. वहीं जम्मू के सभी 10 जिलों के सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. मालूम हो कि अबतक जम्मू-कश्मीर में एक और उससे सटे लद्दाख में दो लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.