Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 82 नए मामले आए सामने, राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,064 हुई 
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से संक्रमित मामले देश में रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है जो कल खत्म हो रहा है. ताजा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी कड़ी कोरोना के 82 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से 59 केस मुंबई से हैं. इससे पहले आज सुबह ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. कोविड-19 से संक्रमित एक पुलिस वाले के संपर्क में आने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 64 हो गई है. इसके साथ ही 149 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. वही 217 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड होम क्वॉरेंटाइन, कोविड-19 से संक्रमित पुलिस वाले के संपर्क में आने के चलते लिया फैसला

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि आज मुंबई के धारावी से कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए केस सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हो गई है. इस इलाके में कोविड-19 के 47 लोग संक्रमित हैं. वहीं 5 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वारयस की चपेट में आने से 308 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,152 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 एक्टिव केस हैं. साथ ही 857 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. कोरोना से पीड़ित इन मामलों में 72 विदेशी नागरिकों का समावेश है.