मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित 63 नए मामले आए सामने, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 256 हुई 
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

भोपाल. कोविड-19 (COVID-19) से भारत के कहर बरपाया है. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हुआ है. कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 63 केस आज सामने आए हैं. सूबे के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई (Health Commissioner Faiz Ahmed Kidwai) ने बताया कि राज्य में 63 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसमे भोपाल से 43, इंदौर से 16, बैतूल, विदिशा और उज्जैन से 1-1 और दूसरे जिले से एक मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 256 पहुंच गई है.

वही मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस की चपेट में आने से 10 मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले इंदौर, उज्जैन, खरगोन व छिंदवाड़ा से सामने आए हैं. भोपाल में बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे हालात हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोविड- 19 के 704 मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर हुई 4281, अब तक 111 लोगों की मौत

ANI का ट्वीट-

वही देश में कोरोना से संक्रमित 24 घंटे में 704 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 111 लोगों की मौत हुई है है. भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 4,281 पहुंच गई है. वही 319 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित होने वालों में 76 फीसदी पुरुष और 24 फीसदी महिलाओं का समावेश है.