जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित 24 नए मामले आए सामने, सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हुई
राज्य के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल (Photo Credits-ANI Twitter)

श्रीनगर. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) ने भारत में कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने कहा कश्मीर में 24 और लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 184 हो गई है. जिसमे 32 मरीज जम्मू से हैं और 152 कश्मीर से हैं.

बता दें कि राज्य में कोरोना से संक्रमित छह मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. जबकि चार की मौत हो चुकी है. कोविड-19 के चलते बुधवार को एक 65 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद, पीपीई और वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 से पीड़ित मामलों की संख्या 5,734 पहुंच गई है, साथ ही कोरोना महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है. बताना चाहते है मौजूदा समय में कोविड-19 के कुल 5,095 एक्टिव केस देश में हैं.