नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस, डॉक्टर, नर्स दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लोगों के इलाज के डॉक्टर और नर्स के साथ उनकी पूरी टीम एक तरफ जहां अस्पतालों डटी है तो दूसरी तरफ पुलिस है जो सड़कों पर है जरूरतमंदो की मदद की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. वहीं देश की जनता भी अपने-अपने अंदाज में इनकी तारीफ कर रही है. वहीं सरकार ने भी अब ऐसे योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, बैंक और सरकार के कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया. इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसीलिए हम इस तरह के कृत्य के खिलाफ अध्यादेश लाए हैं. कोरोना : चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में छह महीने की बच्ची की मौत
We are felicitating doctors, nurses, sanitation workers, police, bank and govt employees for their hard work during #COVID19. Attack on them will not be tolerated and that is why we have brought an ordinance against such acts: Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/cHnb6pJQu8
— ANI (@ANI) April 23, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस समाज में जानबूझ कर भेद तैयार कर रही है इसलिए हम इनके ऐसे वक्तव्यों की भर्त्सना करते हैं. देश आगे जा रहा है कोरोना से लड़ रहा है तब कांग्रेस, सरकार की मदद करने की बजाय काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही है. जनता सब देख रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना योद्धावों पर हो रहे हमले को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया है. महामारी रोग अध्यादेश, 2020 को मंजूरी मिलने के साथ ही अब देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला गैर जमानती अपराध हो गया है. इस मामले में अब नियत 30 दिन में जांच पूरी होगी और दोषियों को एक साल में सजा भी मिल जाएगी.