नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की कोई कमी नहीं है. बल्कि वर्तमान में घरेलु जरुरत से कई गुना अधिक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा मौजूद है. दरअसल महामारी से जूझ रहे अमेरिका, ब्राजील और इजराइल समेत कई देशों को भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति करने का फैसला लिया है. जिसके बाद से लोगों के में इस जीवन रक्षक दवा की कमी का भय सताने लगा था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारी घरेलू आवश्यकता 1 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट उपलब्ध हैं. देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं है कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा घबराएं नहीं, सतर्क रहें
We have a domestic requirement of 1 crore hydroxychloroquine tablets while we have 3.28 crore hydroxychloroquine tablets available now: Lav Agrawal, Joint Secretary, Ministry of Health pic.twitter.com/tzFdyflQul
— ANI (@ANI) April 10, 2020
उल्लेखनीय है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन यानि क्लोरोक्वीन (फॉर्मूलेशन) दवा मलेरिया के इलाज में काम आती है. कोरोना वायरस के इलाज की दवा न खोजे जाने के बीच यह बात सामने आई है कि क्लोरोक्वीन कोरोना वायरस के इलाज में मददगार साबित हो सकती है. कई मामलों में कोरोना वायरस पर काबू पाने में इसकी अहम भूमिका का खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए छह संभावित दवाओं की पहचान की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से 199 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 678 मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कुल 503 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है.