कोरोना वायरस का प्रकोप: सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, आर्थिक संकट से उबरने के लिए 30,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग
सीएम भूपेश बघेल और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Lockdown: देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहां लगातार कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के खिलाफ जारी लॉकडाउन के चलते तमाम फैक्ट्रियां, कारखाने और उद्योग धंधे बंद होने के कारण देश को आर्थिक संकट की चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (CM Bhupesh Baghel) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिककर कोरोना महामारी से उभरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) से निपटने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने अपील की है कि राज्य को केंद्र सरकार से यह पैकेज आने वाले तीन महीनों में दे दिया जाए.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की पत्र लिखकर कोविड-19 प्रकोप के कारण आर्थिक संकट को रोकने के लिए राज्य सरकार के लिए 3 महीने में 30 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने पैकेज की राशि में से 10 हजार करोड़ रुपए तुरंत जारी करने का आग्रह किया है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3320 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59,662 हुआ, अब तक 1981 लोगों की मौत 

30 हजार करोड़ के पैकेज की मांग-

गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर में पिछले कई दिनों से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद थी, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही सरकार ने कुछ क्षेत्रों को कुछ राहत देते हुए आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है, लेकिन इस दौरान कम कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा है.