Coronavirus Lockdown: देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहां लगातार कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के खिलाफ जारी लॉकडाउन के चलते तमाम फैक्ट्रियां, कारखाने और उद्योग धंधे बंद होने के कारण देश को आर्थिक संकट की चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (CM Bhupesh Baghel) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिककर कोरोना महामारी से उभरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) से निपटने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने अपील की है कि राज्य को केंद्र सरकार से यह पैकेज आने वाले तीन महीनों में दे दिया जाए.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की पत्र लिखकर कोविड-19 प्रकोप के कारण आर्थिक संकट को रोकने के लिए राज्य सरकार के लिए 3 महीने में 30 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने पैकेज की राशि में से 10 हजार करोड़ रुपए तुरंत जारी करने का आग्रह किया है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3320 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59,662 हुआ, अब तक 1981 लोगों की मौत
30 हजार करोड़ के पैकेज की मांग-
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel wrote to PM Modi yesterday demanding Rs 30,000 crore package in coming 3 months for the state to curb economic crisis due to #COVID19 outbreak. He has urged the PM to release Rs 10,000 crore immediately out of Rs 30,000 crore. (File pics) pic.twitter.com/9N2S6UDvxP
— ANI (@ANI) May 9, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर में पिछले कई दिनों से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद थी, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही सरकार ने कुछ क्षेत्रों को कुछ राहत देते हुए आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है, लेकिन इस दौरान कम कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा है.