नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोविड-19 (COVID-19) के केस रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन पर काम चल रहा है, इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले जिस कदर बढ़ रहे हैं उससे इतना तो तय है कि इससे राहत जल्दी नहीं मिलने वाली है. इसी बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोरोना को लेकर नए आंकड़े जारी किये हैं. जिसके अनुसार देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 59,662 चला गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के फिलहाल 39,834 सक्रिय मामले हैं. जबकि 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज हो गए हैं. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1,981 लोगों की मौतें हुई हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र अब भी टॉप पर बरकरार है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,063 पहुंच गई है. इनमें से 3 हजार 470 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. शनिवार सुबह तक 731 लोगों की यहां मौत हुई है. उधर गोवा कोरोना वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है. यह भी पढ़े-Coronavirus in Delhi: राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6 हजार के पार, 24 घंटों में 338 नए केस आए सामने
ANI का ट्वीट-
3320 more #COVID19 cases & 95 deaths reported in last 24 hours. Total number of cases in India rises to 59662, including 39834 active cases, 17847 cured/discharged/migrated, and 1981 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/y9VX5xLu3l
— ANI (@ANI) May 9, 2020
वहीं कोरोना को लेकर गुजरात दूसरे नंबर पर है. जहां कोविड-19 का आंकड़ा 7402 हो गया है, जिनमें से 1872 को डिस्चार्ज किया गया. 449 की मौत हो गई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6300 को पार चली गई है. जिनमें से 2020 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 68 की मौत अब तक दर्ज की गई है.