राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. शुक्रवार को 338 नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6318 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 89 मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 68 हो गई है. दिल्ली में अब तक 2020 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में करीब 70 मामले दर्ज किए गए और 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवहेलना) के तहत शुक्रवार पांच बजे तक 74 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारी के निर्देश का अनुपालन नहीं करना) के तहत 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि धारा-65 के तहत 171 वाहनों को जब्त किया गया. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली के धौला कुआं में सड़कों पर टहलने लगे शेर और शावक? जानें वायरल वीडियो पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ.
दिल्ली में कोरोना से 6318 संक्रमित-
338 new COVID19 positive cases reported in Delhi today, taking the total number of cases to 6318 including 2020 recovered, 4230 active cases and 68 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/szQ79Ymybc
— ANI (@ANI) May 8, 2020
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 744 अवाजाही पास जारी किए गए. वहीं, घर से बिना मास्क निकलने के आरोप में 45 मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि 24 मार्च से लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा-65 के तहत अबतक 1,50,319 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 29.35 प्रतिशत रिकवरी रेट है. देश में कोरोना वायरस से अबतक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट भाषा से भी)