जयपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. वहीं 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद भी संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. देश में जहां अब तक कोरोना से जहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक हजार पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके है. हालंकि इस महामारी को रोकने को लेकर भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक इस बीमारी की दवा नहीं होने के वजह से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) से खबर है की प्रदेश में ३ और कोरोना के पॉजिटिव मामले पाए गए है
न्यजू एजेंसी एएनआई के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस के3 और नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें 1 भीलवाड़ा में और 2 जयपुर में मरीज पाया गया है. इस तरफ राज्य में कोरोना को लेकर मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई. यह भी पढ़े: कोरोनावायरस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें केंद्र
3 more test positive for #Coronavirus in Rajasthan- 1 in Bhilwara and 2 in Jaipur. Jaipur patients are mother&son of a person who earlier tested positive and patient in Bhilwara was being operated upon in Bangar hospital whose doctors tested positive.62 cases so far in the state
— ANI (@ANI) March 30, 2020
वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बंद के दौरान नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को होने वाली समस्या के समाधान के लिए एक राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष सुबह 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेगा.
उन्होंने कहा की दवा की आपूर्ति के लिए मरीज दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नंबर 0141-2228600 पर सम्पर्क करने पर नियंत्रण कक्ष द्वारा मरीज को उसके निवास के निकटतम दवा की दुकान-फर्म का मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप नम्बर) उपलब्ध कराया जायेगा. मरीज द्वारा चाही गई दवा का पर्चा उस दवा विक्रेता को व्हाट्सएप पर भेजा जायेगा. वांछित दवाओं की औषधि विक्रेता उनके घरों पर बिल सहित आपूर्ति करेंगे. (इनपुट भाषा )