चीन (China) से पूरी दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत के लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है. देश में अभी COVID-19 के 11,201 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1007 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 23 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,749 लोग ठीक हो गए हैं वहीं इस महामारी से अब तक 437 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर ये है कि पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 13.6 फीसदी है. जबकि गुरुवार को यह दर 12.2 फीसदी थी. बुधवार को यह 11.41 फीसदी और मंगलवार को यह 9.9 फीसदी दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते शनिवार को मरीजों के ठीक होने की दर 8 फीसदी थी. देश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं यह देश के लिए काफी अच्छा संकेत है. यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कुछ और गतिविधियों में दी छूट- मिलेगी यह राहतें.
कोरोनो वायरस से रिकवरी के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं हालांकि कोरोना संक्रमण में मामले भी यहां सबसे अधिक थे. राज्य में 3000 से अधिक कोरोना मामले हैं उनमें से 300 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस से उबरने वाले रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या केरल में है. यहां अब तक 245 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं तेलंगाना में 186 और तमिलनाडु में 180 मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 260 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं जबकि गुरुवार को यह संख्या 183 थी. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर अबतक में 1748 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इस समय महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोनो वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के साथ संघर्ष कर रहे हैं.











QuickLY