नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,933 हो गई है. इसमें से 10,197 सक्रिय मरीज हैं, वहीं 392 लोगों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1,344 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से जारी जंग को और प्रभावी बनाने के लिए सभी जिलों को हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने बुधवार को बताया कि देश के जिलों को तीन प्रकार से बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें- गोवा: कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद के लिए कसीनो मालिक आए सामने
पहला सभी हॉटस्पॉट जिले, दूसरा नॉन-हॉटस्पॉट जिले और तीसरा ग्रीन जोन जिले. हॉटस्पॉट जिलों में वो जिले शामिल होंगे जहां कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. नॉन-हॉटस्पॉट जिले वो जिले होंगे जहां कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन फैलने की मामलों की बढ़ने की गति बहुत धीमी है. जबकि ग्रीन जोन जिलों में उन जिलों को शामिल किया जाएगा जहां कोई मामला सामने नहीं आया है.
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 11,933 (including 10197 active cases, 1344 cured/discharged/migrated and 392 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/UNpPRwfM6o
— ANI (@ANI) April 15, 2020
लव अग्रवाल ने बताया कि सभी जिला प्रशासन को जिला स्तर पर कोविड-19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाने के लिए कहा गया है. किसी एक की असफलता पूरे देश की असफलता का कारण बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू किया जाए.