मुंबई: धारावी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 4 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 47 हुई- अब तक 5 की मौत
धारावी में कोरोना का कहर (Photo Credit-ANI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामलों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है. इस जानलेवा वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है. यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 1761 मामले सामने आए हैं. इनमें से 208 लोग ठीक हो गए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) से लगातार कोरोना के मामलों सामने आ रहे हैं. धारावी इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. आबादी घनत्व के कारण इस संक्रमण के तेजी से फैलने की संभावना है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धारावी इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है. मुंबई के धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 4 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यहां अभी तक 47 मामले सामने आ गए हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र लॉकडाउन: कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर राज्य को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा गया- यहां देखें पूरी लिस्ट. 

धारावी में आज 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए-

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लालबाग क्षेत्र में गणेश गली को हॉटस्पॉट घोषित किया है. महाराष्ट्र में COVID19 मामलों की कुल संख्या 1982 में है. नागपुर में मोमिनपुरा, चिंतेश्वर वार्ड, मसुरकर स्क्वायर और सतरंजीपुरा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई है. इन इलाकों को COVID-19 हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.