लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिली तो कर्नाटक में शख्स ने पी लिया सैनिटाइजर और कफ सिरप, हुई मौत
Representational Image (Photo Credits: File Image)

बेंगलुरु. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप थमा नहीं है. कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढाकर 3 मई तक किया हुआ है. वैसे फिलहाल जो हालात हैं उससे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन बढ़ता या नहीं ये तो जल्द साफ हो जाएगा. देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है. इसके साथ शराब की दुकाने, होटल सब बंद है. इसी कड़ी में कर्नाटक (Karnataka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के धारवाड़ जिले (Dharwad District) में शराब न मिलने पर एक शख्स ने सैनिटाइजर और कफ सिरप पी लिया.

बता दें कि एक 29 वर्षीय रिसर्च का छात्र जो कि कर्नाटक में धारवाड़ जिले के होयसला नगर का रहने वाला था उसे जब शराब नहीं मिली तो उसने मिक्स सेनिटाइजर और कफ सिरप पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सुदीप करियन्ना (Sudeep Kariyanna) के रूप में हुई है जो उत्तर कन्नड़ जिले के होनवारा का रहने वाला है लेकिन कर्नाटक विश्वविद्यालय में पढ़ रहा था. यह भी पढ़े-दिल्ली: लॉकडाउन में शराब तस्करी में पकड़े गए कांग्रेस के नेता, बीजेपी ने कसा तंज कहा- क्या ये कांग्रेस का चरित्र है

वहीं इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए धारवाड़ के सब अर्बन पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें सोमवार दोपहर को घर के मकान मालिक द्वारा दी गई.  पुलिस को मृतक के बगल से सैनिटाइजर की एक खाली बोतल और कफ सिरप की बोतल मिली है. इसके साथ ही मकान मालिक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि लॉकडाउन के चलते छात्र को शराब नहीं मिलने की शिकायत थी. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.