नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है. लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले 21 लाख के करीब पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए और 933 लोगों की मौत हुई है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 48,900 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. इसी के साथ देश में महामारी को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या 14,27,005 हो गई है, जोकि कुल मामलों के 67.98 प्रतिशत हैं. कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.04 प्रतिशत हो गई है.
देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 5,98,778 टेस्ट किए गए गए और इसी के साथ देश में कुल टेस्टों की संख्या लगभग 2.34 करोड़ हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 24 घंटो में 48,900 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गया है. इस तरह अब तक पूरे देश में 14,27,005 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 61,537 नए मामले सामने आए जिससे देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6,19,088 हो गए. देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक 42,518 लोग जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें- COVID-19 Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के आकड़ें 1.92 करोड़ के करीब, अब तक 719,805 संक्रमितों की हुई मौत.
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त छह लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.