कोरोना वायरस (Coronavirus) इस समय पूरी दुनिया के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है. COVID-19 का प्रकोप के कारण हर देश में उथल पुथल मचा हुआ है. लोग तेजी से इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पूरे विश्व में 2 करोड़ हो गई है. जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 7.47 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लेकिन इस दौरान इलाज से बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 56,383 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. जो कि एक दिन में ठीक होने वालों की सार्वधिक संख्या है. देश में अबतक करीब 17 लाख कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी जानकारी में कहा है कि इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में और सुधार हुआ है और इस समय 1.96% है. इसी के साथ देश में कोरोना रिकवरी दर पहले से बेहतर होकर 70.77 प्रतिशत हो गई है. वहीं अगर देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 66,999 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 23,36,637 हो गई है. लेकिन अच्छी बात यह रही है कि सिर्फ 24 घंटे के भीतर 56,383 लोग COVID-19 को मात देकर ठीक भी हुए हैं. वहीं इस समय देश में 6,53,622 सक्रिय मामले हैं. यह भी पढ़ें:- COVID-19 Update: देश में रिकवरी दर 70 फीसदी से अधिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 66 हजार 999 नए मामले दर्ज.
ANI का ट्वीट:-
India posts highest-ever single day recoveries of 56,383 in a single day. With this number, the total recovered #COVID19 patients have touched nearly 17 lakhs (16,95,982) today. The case fatality rate has further improved to 1.96%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/iUXlZumtG4
— ANI (@ANI) August 13, 2020
भारत में सबसे अधिक कोरोना वायरस से प्रभावित जो राज्य हैं उनमे महाराष्ट्र का नाम सबसे आगे है. महाराष्ट्र ,47,820 सक्रिय मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में कुल 3,81,843 लोग वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 18,650 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं कर्नाटक में इस समय 80,351 सक्रिय मामले हैं और 1,12,633 लोग वायरस से उबर चुके हैं। यहां कुल 3,510 लोग वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 90,425 सक्रिय मामले हैं, यहां 1,61,425 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 2,296 लोगों की जान जा चुकी है.