देश में कोरोना का कहर बरकरार, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,76,583 हुई, 24 घंटे में आए 9985 केस
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बाद सरकार ने थोड़ी ढील दी तो कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी  के आंकड़े के हिसाब से भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का पांचवा देश है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,76,583 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश के अंदर कोरोना वायरस के 9985 मरीज पाए गए. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या 133632 है, जबकि 135206 लोग कोरोना वायरस की बिमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक देश के भीतर कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 7745 हो चुकी है.

कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. पिछले 24 घंटो राज्य में 2259 COVID-19 मामले और 120 मौतें रिपोर्ट हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 90787 हो गई है जिसमें 42638 ठीक, 44849 सक्रिय मामले है. जबकि 3289 मौतें शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं. आंकड़ो के मुताबिक मुंबई में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50,878 हो गई है. वहीं अन्य राज्य भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं है.

ANI का ट्वीट:- 

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 470 नए मामले आए हैं और 33 मौतें रिपोर्ट हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 21,044 हुए जिनमें से 14,373 ठीक और 1313 मौतें शामिल हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 हो गई है. जिसमें 18,543 सक्रिय मामले हैं जबकि 11,861 ठीकहो चुके हैं. जबकि 905 मौतें शामिल हैं.

वहीं राजस्थान में आज कुल 369, COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए साथ ही 9 मौतें और 211 लोग ठीक हुए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,245 हो गई है. जिनमें 255 मौतें और 8328 ठीक लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक COVID-19 के लिए कुल 11,335 मामले सामने आए जिसमें से 6,669 डिस्चार्ज और 301 मौतें शामिल हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या अब 8985 है जिसमें 4950 सक्रिय मामले, 3620 डिस्चार्ज और 415 मौतें शामिल हैं.