नई दिल्ली: आज का दिन देश के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. जुलाई महीने के बाद से आज (15 दिसंबर) पहली बार कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मामले 22 हजार के करीब पहुंचे है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 22,065 नए मामले सामने आये है, जबकि 354 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में घातक वायरस के संक्रमण की रफ्तार घटने के साथ ही रिकवरी दर बढ़ी है और मृत्यु दर घट रही है. Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन होगी उपलब्ध
देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या आज 3,39,820 हो गई है. कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी घटकर 3.43 प्रतिशत हो गई है, जो जुलाई 2020 के बाद सबसे कम है. रोजाना मरीजों के ठीक होने की संख्या नये मामलों से अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या काफी कम हुई है. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 12,766 गिरावट दर्ज हुई है.
With 22,065 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 99,06,165
With 354 new deaths, toll mounts to 1,43,709. Total active cases at 3,39,820
Total discharged cases at 94,22,636 with 34,477 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/NzAo6yFeWT
— ANI (@ANI) December 15, 2020
पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोविड के 22,065 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 34,477 रोगी ठीक हुए हैं. पिछले 18 दिनों से दैनिक रिकवरी नये मामलों की तुलना में अधिक चल रही है. अभी तक 94,22,636 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण रिकवरी दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई है. ठीक हुए रोगियों की संख्या और सक्रिय मामलों के बीच अब अंतर बढ़कर वर्तमान में 90 लाख से अधिक हो गया है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में 354 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई. इसके साथ कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हुई है. देशभर में कोरोना वायरस महामारी की मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो गयी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोविड-19 के लिए 14 दिसंबर तक कुल 15,55,60,655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,93,665 सैंपल महज एक दिन में किए गए.