कोरोना वायरस से जंग: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने जब साइकिल पर निकलें छतरपुर रेंज के DIG विवेक राज सिंह- देखें VIDEO
छतरपुर रेंज के DIG विवेक राज सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस के कारण देश के अंदर 21 दिनों का लॉकडाउन लगा है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा. इसके पीछे सरकार की एक ही मंशा थी कि कोरोना वायरस पर लगाम लगे. लेकिन मौजूदा समय में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन उसके बाद भी सरकार हार नहीं मान रही हो और उम्मीद जता रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू जल्द पा लेंगे. इसी के मद्देनजर डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस की टीम दिन रात मेहनत कर ही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन में कानून व्यवस्था का जायजा लेने मध्य प्रदेश में छतरपुर रेंज के DIG विवेक राज सिंह ने 23 किलोमीटर तक साइकिल से यात्रा की. इस दौरान DIG विवेक राज सिंह ने छतरपुर से नौगांव तक साइकिल चलाई.

DIG विवेक राज सिंह ने लोगों से अपील कि है कि सभी अपने घरों में रहें. सरकारी आदेश का पालन करें. बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक देखा जा रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में 91 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें 45 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं. सूबे की सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां मौत का आंकड़ा जहां 24 हो गया है, वहीं बीमारों की संख्या बुधवार तक 341 पर पहुंच गई थी. वायरस के तेजी से फैलने के चलते इसके बेहतर प्रबंधन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों के हित को देखते हुए बुधवार से अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून यानी एस्मा लागू कर दिया है.