नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बढ़ता जा रहा है. देश में मरीजों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवा और वैक्सीन पर काम तेजी से चल रहा है. इस बीच भारत में तैयार कोरोना वायरस की दवा लॉन्च के लिए तैयार है. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा COVID-19 के इलाज के लिए विकसित दवा फेविपिराविर (Favipiravir) को लांच करने के लिए दवा कंपनी सिपला (Cipla) पूरी तरह से तैयार है.
भारत में फार्मा कंपनी सिपला की दवा फेविपिराविर के नतीजे खुशी देने वाले हैं. कंपनी का दावा है कि COVID-19 के रोगियों पर दवा का सकारात्मक असर दिखाई दिया. यह दवा बेहद सस्ती है और साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने में काफी प्रभावी भी है. यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सेचुरेशन मापने का मिला फायदा, कम हुई वेंटीलेटर पर मरीजों की संख्या.
बयान के अनुसार, सिपला ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है और भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से दवा को भारतीय बाजार में उतारने के लिए संपर्क किया है. महानियंत्रक ने देश में फेविपिराविर के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दी है. बयान में कहा गया है कि COVID-19 से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए उत्पाद लॉन्च करें.
रिपोर्ट्स के अनुसार फेविपिराविर का ट्रायल हल्के से मध्यम कोविड-19 रोगियों पर किया गया. ट्रायल के दौरान कोविड-19 के मरीज 40 फीसद तेजी से रिकवर हुए. ग्लेनमार्क को पिछले महीने भारतीय औषधि महानियंत्रक से दवा के विनिर्माण एवं विपणन की मंजूरी मिली थी. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 12 लाख से ज्यादा हो चुकी है. फिलहाल कोविड-19 के इलाज के लिए किसी भी दवा या वैक्सीन के पूरी तरह से सफल होने का दावा नहीं किया गया है.