Coronavirus Cases In India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित मरीजों की तादात में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है. देश में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या तीस लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों की तादात 56 हजार के पार हो गई है. हालांकि कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका (America) पहले पायदान पर बना हुआ है, जबकि दूसरे स्थान पर ब्राजील (Brazil) है और भारत (India) तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मैक्सिको तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है. यहां राहत की बात तो यह है कि देश में जिस रिफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह मरीजों की रिकवरी में भी तेजी दिखाई दे रही है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) का आंकड़ा 30 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 69,239 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 912 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है, जिसमें 7,07,668 मामले सक्रिय हैं, 22,80,567 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 56,706 मरीज दम तोड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Tracker Worldometer: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार, 2.2 मिलियन से अधिक लोग हुए रिकवर
देखें ट्वीट-
India's #COVID19 case tally crosses 30 lakh mark with 69,239 fresh cases and 912 deaths in the last 24 hours.
The #COVID19 case tally in the country rises to 30,44,941 including 7,07,668 active cases, 22,80,567 cured/discharged/migrated & 56,706 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/28wnEi7y5n
— ANI (@ANI) August 23, 2020
उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 22 अगस्त तक कोविड-19 के लिए 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,01,147 सैंपल कल (शनिवार) को टेस्ट किए गए हैं.
देखें ट्वीट-
The total number of samples tested up to 22nd August is 3,52,92,220 including 8,01,147 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR)#COVID19 pic.twitter.com/GpJ7l9hwqQ
— ANI (@ANI) August 23, 2020
गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए, जबकि 945 लोगों ने अपनी जानें गंवाई. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अब भी देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 57 हजार के पार हो गई है, जबकि इस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 21,698 मरीज दम तोड़ चुके हैं.