COVID-19 Tracker Worldometer: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार,  2.2 मिलियन से अधिक लोग हुए रिकवर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 30 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोनो वायरस के मामलों ने शनिवार को तीन मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार, भारत में 3.3 मिलियन लोग COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं, वहीं कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 56 हजार के पार चला गया है.

कोरोना के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले स्थान पर बना हुआ है. दूसरे स्थान पर ब्राजील और भारत तीसरे स्थान पर है. वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है. इस मामले में भारत चौथे नंबर पर है. यह भी पढ़ें | When Will Coronavirus End: कोविड-19 कब तक होगा खत्म होगा? WHO के प्रमुख ने 2 साल के भीतर इस महामारी के समाप्त होने की जताई उम्मीद. 

COVID-19 ट्रैकर वर्ल्डोमीटर के अनुसार, वर्तमान में भारत में COVID-19 के 7 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं. भारत में अब तक 2.2 मिलियन से अधिक लोग कोरोनो वायरस से उबर चुके हैं. 8,944 मरीज ऐसे हैं जो गंभीर स्थिति में हैं. देश में कोरोनो वायरस रिकवरी की दर 74 प्रतिशत को पार कर गई है. प्रति मिलियन लगभग 2,193 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. भारत मे कोरोनावायरस: लाइव मैप

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया. शनिवार को मंत्रालय ने बताया- 24 घंटे में वायरस से 945 लोगों ने अपनी जानें गंवाई. इसे मिलाकर मरने वालों की कुल संख्या अब तक 55,794 हो गई है.

अमेरिका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. इसके बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर हैं. अमेरिका में 5.8 मिलियन से अधिक लोगों ने घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,79,418 से अधिक लोगों ने कोरोनो वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. ब्राजील में 3.5 मिलियन से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,13,000 के करीब लोग इसके कारण जान गवां चुके हैं. वैश्विक स्तर पर, COVID-19 से हुई मौत का आंकड़ा 8,00,000 के पार चला गया है.