जेनेवा, 22 अगस्त. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते हर सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ा है. इसके साथ ही लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. कोविड-19 के चलते आर्थिक मोर्चे (Economy) पर सबसे अधिक नुकसान हो रहा है. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) भी अब तक बाजार में नहीं आई है. साथ ही सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर कोविड-19 वायरस कब खत्म होगा. इसी कड़ी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) को उम्मीद है कि दो वर्ष से कम समय में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा.
बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने उम्मीद जताई कि कोविड-19 स्पैनिश फ्लू से कम समय में खत्म हो जाएगा. दरअसल WHO चीफ टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने जेनेवा स्थित संगठन के दफ्तर में मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम समय में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी. यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस कब होगा भारत में खत्म? जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय और PIB के नए डेटा
डब्ल्यूएचओ चीफ ने इस बात पर अधिक जोर देते हुए कहा कि साल 1918 में फैली महामारी से कम वक्त में इस खतरनाक वायरस का खात्मा हो जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 1918 में फैली महामारी की तुलना में आज विश्व के सभी देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं यही कारण है कि कोरोना वायरस तेजी से पसरा हुआ है. हालांकि उस समय की तुलना में आज हम टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी आगे बढ़ें हैं और इसका हमें फायदा मिल रहा है.