मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन राज्य में कोविड-19 के मामले पिछले तीन हफ्तों से लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लग सकता हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने ऐसा इशारा किया है.
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला लेना पड़ सकता हैं. वहीं उन्होंने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा मुंबई में अब तक करीब 20 लाख लोगों पर कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर फाइन लगाया जा चुका है. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? जानिए क्या बोले सीएम उद्धव ठाकरे
Corona cases are increasing, if situation deteriorates then lockdown will be announced in districts that will report more cases. Around 20 lakhs people in Mumbai have been fined for not following COVID norms: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/POfN0ojdm3
— ANI (@ANI) March 15, 2021
तमिलनाडु, केरल समेत अन्य राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहा है. राज्य में रविवार को 16620 नए केस पाए गए. वहीं 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कोरोना वायरस से 16,620 लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई हैं.
वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 26,291 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है. जबकि 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या अब तक 1,58,725 दर्ज की गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब तक 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है.