कोरोना वायरस भले ही अपने प्रकोप से लोगों को डरा रहा है. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहे हैं. इसमें सभी कि जिम्मेदारी बेहद अहम है. लेकिन पुलिस और डॉक्टर के आगे ये चुनौती सबसे अधिक है. क्योंकि डॉक्टर अस्पताल में मरीजों को ठीक करने में लगे हैं तो वहीं पुलिस जनता को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की जिम्मेदारी से अवगत करा रही है. क्योंकि लोग घरों से नहीं निकलेंगे तो बिमारी पर कंट्रोल जल्दी होगा. इसी बीच लोग दोनों के काम का जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. जहां एक पुलिस के जवान का विधायक ने पैर पकड़ के शुक्रिया अदा किया.
दरअसल ये वीडियो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का है, जहां विधायक चेट्टी फाल्गुना ( MLA Chetti Phalguna) ने विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam ) में पुलिस विभाग के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ( Assistant Sub Inspector) के पैर उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों की सेवा के लिए सम्मान किया है. विधयाक ने जब सब इंस्पेक्टर के पैर छुए तो अधिकारी ने भी शैल्युट कर उनके इस आदर का सम्मान किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस दौरान का पूरा वीडियो शेयर किया है.
#WATCH Andhra Pradesh: Araku MLA Chetti Phalguna touches feet of an Assistant Sub Inspector in Visakhapatnam as a mark of gratitude for police services during #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/XDYo8tlq4p
— ANI (@ANI) April 1, 2020
गौरतलब हो कि आंध्र प्रदेश में बुधवार तक को कोरोना वायरस के 67 नये मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 111 हो गई है. पश्चिम गोदावरी जिले में इस वायरस के संक्रमण के 13 मामले दर्ज किये गये जबकि कडप्पा जिले में भी 15 मामले सामने आये है. राज्य के करीब 1085 लोगों ने दिल्ली में जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था और वहां से लौटे थे.