नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) महामारी का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के चलते भारत सहित अधिकतर देशों में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते विश्व के कई देशों में भारतीय नागरिक फंसें हुए हैं. हालांकि भारत सरकार सभी को वतन वापस लेकर आ रही है.भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी से एयर इंडिया (Air India) पहली फ्लाइट रात तकरीबन सवा 10 बजे केरल के कोच्चि पहुंची है.
जानकारी के अनुसार इस विमान में 177 भारतीय नागरिक सवार थे. इन यात्रियों में 49 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. केंद्र ने केरल सरकार को पहले ही इन यात्रियों के बारे में सूचित किया हुआ है. जिसके तहत राज्य सरकार इन लोगों के क्वॉरेंटाइन का इंतजाम करने जा रही है. यह भी पढ़े-'वंदे भारत मिशन' के तहत सिंगापुर में फसें भारतीयों को वापस लानें के लिए आज रात उड़ान भरेगी एयर इंडिया
ANI का ट्वीट-
First repatriation Air India Express flight from Abu Dhabi lands in Kochi, Kerala.
— ANI (@ANI) May 7, 2020
अबुधाबी से कोच्ची पहुंचा एयर इंडिया का पहला विमान, देखें वीडियो
#WATCH: First repatriation Air India Express flight from Abu Dhabi lands at Cochin International Airport in Kerala. #VandeBharatMission pic.twitter.com/6CoZMXtJx4
— ANI (@ANI) May 7, 2020
वहीं विदेशों में फसें लोगों को वंदे भारत मिशन के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी के तहत सिंगापुर में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट रात में राजधानी दिल्ली से रवाना हो रही है. यह फ्लाइट सिंगापुर से भारतीय नागरिकों को लेकर शुक्रवार सुबह वापस भारत वापस लौटने वाली है.