नई दिल्ली: विदेशों में फसें लोगों को वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार यानि आज सिंगापुर (Singapore) में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया (Air India) की पहली फ्लाइट रात में राजधानी दिल्ली (Delhi) से रवाना होगी. वहीं सिंगापुर से भारतीय नागरिकों को लेने के पश्चात् यह फ्लाइट शुक्रवार सुबह वापस भारत लौटेगी.
बता दें कि विदेशों में फसें लाखों भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन (Mission Vande Bharat) की शुरुआत की गई है. इस मिशन के तहत पहले सप्ताह में 12 देशों से 15 हजार से ज्यादा लोगों को भारत लाया जाएगा. यह मिशन पहले किए गए बचाव कार्य से बिल्कुल अलग और बड़ा है. इस मिशन के तहत 64 उड़ानों और नौसेना के जंगी जहाजों से हजारों भारतीय स्वदेश लौटेंगे.
यह भी पढ़ें- शामली में कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में असम, कर्नाटक के 24 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जी हां देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 52 हजार 9 सौ 52 हो गई है. इसमें से अब भी 35 हजार 9 सौ 2 मरीज सक्रिय हैं और 17 सौ 83 लोगों की मौत हो चूकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 15 हजार 2 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.
Air India's first flight for Singapore under #VandeBharatMission will depart from Delhi tonight to bring back stranded Indians. The flight will return to India tomorrow morning.
— ANI (@ANI) May 7, 2020
वहीं बात करें पूरी दुनिया के बारे में तो इस महामारी से अबतक 2 लाख 64 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में 74 हजार 6 सौ 65 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि अमेरिका में इस महामारी से 1 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.