बीजिंग, 29 दिसम्बर : चीन (China) की राजधानी बीजिंग में कोरोनावायरस (Coronavirus) के स्थानीय संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं. शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीजिंग म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन (Beijing Municipal Health Commission) के बयान के हवाले से बताया कि सात मरीज, जो शुनयी जिले में रहते हैं, पहले रिपोर्ट किए गए मामलों के करीबी संपर्क में रहे हैं.
शहर ने एक आयातित कोरोना मामले की भी सूचना दी. एक 28 वर्षीय इंडोनेशियाई (Indonesian) व्यक्ति जो 10 दिसंबर को बीजिंग पहुंचा था वह 26 दिसंबर को कोरोनोवायरस-संबंधित एंटीबॉडी टेस्ट (Antibody test) में पॉजिटिव निकला. उसे 27 दिसंबर को डिटन अस्पताल में भेजा गया हालांकि उसमें ऊपरी तौर पर कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं. यह भी पढ़ें :Coronavirus Detected on Brazil-Imported Frozen Beef: ब्राजील-आयातित फ्रोज़ेन गोमांस में कोरोनावायरस की पुष्टि-वुहान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, कुल मिलाकर, चीन में कोरोना के 27 नए मामले दर्ज किए गए हैं इनमें 15 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं और 12 देश के बाहर से आए हैं. 15 में से आठ लियाओनिंग में और सात बीजिंग में सामने आए. नए मामलों के साथ, चीन में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 87,003 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 4,634 है.