कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 552 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5218 हुई, राज्य में अब तक 251 लोगों की जान भी गई
महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 की महामारी से राज्य में मंगलवार को 552 नए मामले दर्ज किए गये हैं. वहीं 19 लोगों की जान भी गई है. जिसमें महिला पुरुष दोनों लोग शामिल हैं. इस तरफ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले आज तक बढ़कर 5218 हो गए है. जबकि 251 मौतें हुईं हैं. ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री अमित देशमुख (Amit Deshmukh) ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस के मरीज़ों के इलाज के लिए तीन अस्पतालों में केंद्रों की स्थापना करेगी. देशमुख ने कहा कि इन केंद्रों की स्थापना जेजे अस्पताल समूह करेगा. उन्होंने बताया कि मुंबई में सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीज़ों के इलाज लिए 300 बिस्तरों का केंद्र बनेगा और 60 बिस्तर आईसीयू में होंगे, जबकि जीटी अस्पताल में 250 बिस्तर होंगे और आईसीयू में 50 बिस्तर होंगे. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट जारी हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मंगलवार को 552 नए मामले दर्ज हुए हैं.
महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 की महामारी से राज्य में मंगलवार को 552 नए मामले दर्ज किए गये हैं. वहीं 19 लोगों की जान भी गई है. जिसमें महिला पुरुष दोनों लोग शामिल हैं. इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले आज तक बढ़कर 5218 हो गए है. जबकि 251 मौतें हुईं हैं. ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 552 नए मामले दर्ज:
वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या मंगलवार (शाम 5 बजे तक) को बढ़कर 18985 हो गई है. जबकि इस महामारी की चपेट में आकर 603 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1329 नए मामले और 44 मौतें हुईं है. (इनपुट भाषा)