कोरोना का कहर: राजस्थान में कोविड-19 से संक्रमित 122 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 1,351 हुई
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

जयपुर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान में भी कोरोना वायरस का कोहराम थमा नहीं हैं. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) से 122 नए कोरोना से संक्रमित मामले आए हैं. राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मामले भरतपुर (Bharatpur) से सामने आए हैं. जहां 42 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जोधपुर (26), जयपुर (25), नागौर (17), कोटा (5), अजमेर (3), टोंक (2), बांसवाड़ा और जैसलमेर में एक-एक मामला सामने आया है.  यहां क्लिक कर जानें किस राज्य में कितने लोग हैं कोरोना से संक्रमित.

बता दें कि कोरोना के इन आंकड़ों के बाद सूबे में पीड़ित मरीजों की संख्या 1,351 हो गयी है. साथ ही आज कोविड-19 की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. यह भी पढ़े-राजस्थान में 98 नये मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1229 हुई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राजस्थान से एक अच्छी खबर यह है कि देश के पहला कोरोना हॉटस्पॉट भीलवाड़ा को कोविड-19 से फ्री घोषित किया गया है. कोरोना के चलते सूबे में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14,792 पहुंच गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार इनमें से 12,289 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. इसके साथ ही 2015 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 488 पहुंच गई है.