जयपुर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान में भी कोरोना वायरस का कोहराम थमा नहीं हैं. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) से 122 नए कोरोना से संक्रमित मामले आए हैं. राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मामले भरतपुर (Bharatpur) से सामने आए हैं. जहां 42 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जोधपुर (26), जयपुर (25), नागौर (17), कोटा (5), अजमेर (3), टोंक (2), बांसवाड़ा और जैसलमेर में एक-एक मामला सामने आया है. यहां क्लिक कर जानें किस राज्य में कितने लोग हैं कोरोना से संक्रमित.
बता दें कि कोरोना के इन आंकड़ों के बाद सूबे में पीड़ित मरीजों की संख्या 1,351 हो गयी है. साथ ही आज कोविड-19 की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. यह भी पढ़े-राजस्थान में 98 नये मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1229 हुई
ANI का ट्वीट-
122 #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today - 3 in Ajmer, 1 in Banswara, 42 in Bharatpur, 25 in Jaipur, 1 in Jaisalmer, 26 in Jodhpur, 2 in Tonk, 17 in Nagour & 5 in Kota. 4 people died in Jaipur today. Total no.of positive cases in the state is 1351:State health dept pic.twitter.com/sF8xV1iX4z
— ANI (@ANI) April 18, 2020
ज्ञात हो कि राजस्थान से एक अच्छी खबर यह है कि देश के पहला कोरोना हॉटस्पॉट भीलवाड़ा को कोविड-19 से फ्री घोषित किया गया है. कोरोना के चलते सूबे में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14,792 पहुंच गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार इनमें से 12,289 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. इसके साथ ही 2015 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 488 पहुंच गई है.