
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर (Thanjavur) जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन के कारण कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल ये सभी गुरुवार को तमिलनाडु में लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दावत का लुफ्त उठा रहे थे. इतना ही नहीं इन लोगों ने इस दावत का वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड किया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.
त्यागसमुद्रम वीएओ द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, कबिस्थलम पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, धारा 269 (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया, महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 और धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी का बेतुका बयान, कोरोना महामारी को बताया अमीरों का रोग.
यहां देखें वीडियो-
29-year-old organises corona feast for his friends. Posts video on Facebook and gets arrested. pic.twitter.com/inxgAZG7ud
— priyankathirumurthy (@priyankathiru) April 17, 2020
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय शिवगुरु के रूप में की गई है. शंकर, मणिकंदन और कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. पुलिस के अनुसार, शिवगुरु और अन्य लोगों ने बुधवार को गांव के बाहरी इलाके में एकांत स्थान पर खाना पकाया और पत्तों पर दावत की. पूछताछ के दौरान, युवाओं ने कहा कि उन्होंने घटना को सिर्फ मनोरंजन के लिए आयोजित किया था.
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए दावत मनाई जा रही है. ये लोग एक लंबी लाइन बनाकर आमने-सामने बैठकर दावत का मजा उठा रहे हैं.