चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को बृहस्पतिवार को ‘अमीरों का रोग’ और एक ‘बड़ी चुनौती’ बताते हुए कहा कि राज्य इस महामारी को फैलने से रोकने में सफल रहा है क्योंकि संक्रमण के प्रतिदिन के मामलों में कमी आ रही है.
इस बीच, राज्य में कोविड-19 संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 15 पहुंच गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को तीन मई के बाद हटाने की रणनीति तैयार करने के लिये वित्त सचिव एस कृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि यह रणनीति चरणबद्ध तरीके वाली हो सकती है. 20 अप्रैल के बाद किन उद्योगों को चलने की इजाजत दी जाए, उस पर चर्चा कर समिति फैसला लेगी. बड़ी राहत: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, अब तक मिले 12 हजार 759 केस, 420 की मौत- 1514 हुए ठीक
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह रोग एक बड़ी चुनौती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमीरों का रोग है. जिन लोगों ने विदेश यात्रा की या अन्य राज्यों की यात्रा की, वे इसे (तमिलनाडु में) लेकर आये. यह यहां उत्पन्न नहीं हुआ.’’
COVID-19 is a disease of the rich people, not poor people. They (rich) brought it here from other countries. They (rich) have imported the disease from foreign countries. This disease did not emerge from here: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami pic.twitter.com/ffuVzIc7kK
— ANI (@ANI) April 16, 2020
पलानीस्वामी ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 15 हो गया. संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 1267 हो गये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंटीलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क के पर्याप्त भंडार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य ने त्वरित जांच किट के लिये चीन को जो आर्डर दिया था उसे किसी अन्य देश को भेज दिया गया और यहां तक कि केंद्र भी मेडिकल सामग्री की खेप का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 180 लोगों को इलाज के बाद अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यह आंकड़ा बुधवार तक 118 था.
पलानीस्वामी ने कहा कि नये मामलों की कम संख्या से यह प्रदर्शित होता है कि सरकार संक्रमण के प्रसार को रोक पा रही है. बुधवार को नये मामले 38 थे, जो मंगलवार के 31 मामलों से कुछ अधिक थे जबकि इससे पहले के हफ्तो में यह संख्या अधिक थी. राज्य में सोमवार को 98 नये मामले और रविवार को 106 मामले सामने आये.
महामारी से निपटने में सरकार की दक्षता पर विपक्षी पार्टी द्रमुक के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘द्रमुक एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ आलोचना करती है.उन्होंने खेद जताया कि महामारी पर राजनीति की जा रही.’’ इस बीच, पुलिस ने घोषणा की कि वह जब्त किये गये वाहनों को लौटा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)