Corona Vaccine Update: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाएंगे स्वयं सहायता समूह
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 10 अप्रैल : गावों में कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) समेत कोरोना के कहर से निपटने के लिए जरूरी उपायों के संबंध में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी स्वय सहायता समूह संभालेंगे. इसके लिए उनको ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय (Deendayal Antyodaya Yojana - National) ग्रामीण आजीविका मिशन ने 69 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अपने विशाल नेटवर्क के लिए व्यापक स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरूआत की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टियर-2 एवं टियर-3 शहरों समेत कोविड-19 मामलों में हाल में आई तेजी पर रोक लगाने तथा वायरस के प्रकोप को सीमित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है. प्रशिक्षण का मकसद एसएचजी के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 उचित व्यवहार, स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार तथा प्रतिरक्षण निर्माण पर प्रमुख संदेश देने के जरिए जागरुकता फैलाना है.

मंत्रालय ने बताया प्रशिक्षण आठ अप्रैल 2021 से राष्ट्रीय स्तर पर आरंभ किए गए. मंत्रालय द्वारा जून, 2020 में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी उपायों को लेकर शुरू किए प्रशिक्षण की ही अगली कड़ी है जिसमें राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर के सभी मास्टर प्रशिक्षकों तथा प्रमुख कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्तर के रिसोर्स पर्सन और प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक क्लस्टर स्तर के फेडरेशन पदाधिकारियों, सोशल एक्शन कमेटी के सदस्यों, कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) और कम्युनिटी कैडरों को प्रशिक्षित करेंगे.

प्रशिक्षित सीआरपी ग्रामीण स्तर पर सभी एसएचजी सदस्यों तथा अन्य समुदाय सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रमुख संदेशों को एसएचजी प्रमुखों द्वारा विभिन्न माध्यमों के जरिए समुदाय में आगे प्रसारित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Corona Update: उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, मिले 9695 नए संक्रमित

इनमें प्रचार पुस्तिकाएं, घोषणाएं, दीवार लेखन, रंगोली तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए छोटे समूहों में बैठकें करना शामिल हैं. इसे सुगम बनाने के लिए आठ अप्रैल 2021 को 29 राज्यों तथा 5 केन्द्रशासित प्रदेशों के स्टेट मिशन स्टाफ के लिए एक ऑनलाइन ओरिएन्टेशन का आयोजन किया गया. इन प्रशिक्षण सत्रों में कोविड-19 से बचाव के उपायों और कोविड-19 टीकों की सुविधा के बारे में सूचना को बढ़ावा देने के संबंध में बताया जाएगा. जो विषय शामिल किए गए उनमें कोविड उचित व्यवहार, टीकाकरण के महत्व, टीकाकरण समयसूची, प्रत्येक टीके की दो खुराकों के बीच समय अंतराल, टीका पंजीकरण तथा प्रमाणन पर सूचनाएं शामिल हैं.