नई दिल्ली, 13 जनवरी 2021. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. उसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हालांकि वैक्सीन को लेकर बयानबाजी का दौर थमा नहीं है. वैक्सीन को लेकर कई नेताओं ने सवाल भी उठाए हैं. इसी बीच आईसीएमआर के डॉक्टर समीरन पांडा (Dr Samiran Panda) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर कहा कि दोनों ही सुरक्षित हैं.
आईसीएमआर के डॉक्टर समीरन पांडा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार जारी बयानबाजी के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर कहा कि दोनों ही सुरक्षित हैं, इनसे जुड़े मिथकों और भ्रांतियों को दूर करें. देश में कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें-Corona Vaccine को लेकर झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-अगर लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कोई संशय है तो मैं सबसे पहले खुद पर लगाऊंगा
ANI का ट्वीट-
Both Covishield and Covaxin are safe and there should not be an iota of apprehension about its safety. We should all try to dispel the myths & misconceptions around both vaccines: Dr Samiran Panda, Scientist G & Head of Epidemiology & Communicable Diseases Division, ICMR pic.twitter.com/gscD0vGTLD
— ANI (@ANI) January 13, 2021
गौर हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन 'कोविशील्ड' की पहली खेप देश के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार से भेजना शुरू किया था. केंद्र ने कोवैक्सीन' की 55 लाख और 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ खुराक खरीदी है. यह वैक्सीन पहले किसे लगाई जाए सहित तमाम चीजों को लेकर सरकार ने गाइडलाइन तय की है.