नई दिल्ली, 13 जनवरी 2021. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. दिल्ली सहित कई राज्यों में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंचाई जा चुकी है. ऐसे में वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. हालांकि वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजी भी थमी नहीं है. इसी बीच झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कोई संशय है तो मैं सबसे पहले खुद पर उसे लगाऊंगा.
झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर लोगों के मन में वैक्सीन के बारे में कोई संशय है तो मैं वैक्सीन सबसे पहले खुद पर लगाऊंगा. डर की कोई बात नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे वैज्ञानिकों ने जो अनुसंधान करके वैक्सीन इजात की है वे निश्चित तौर पर लोकहित में साबित होगी. यह भी पढ़ें-Corona Vaccine: पीएम मोदी ने कहा, 4 और कोरोना की वैक्सीन आने वाली हैं
ANI का ट्वीट-
अगर लोगों के मन में वैक्सीन के बारे में कोई संशय है तो मैं वैक्सीन सबसे पहले खुद पर लगाऊंगा। डर की कोई बात नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे वैज्ञानिकों ने जो अनुसंधान करके वैक्सीन इजात की है वे निश्चित तौर पर लोकहित में साबित होगी: बन्ना गुप्ता, झारखंड स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/SE74ZlvUtj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
ज्ञात हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम न फैलाया जाए जिससे लोग उसे लगवाने में हिचकिचाएं. देश में 16 जनवरी से वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. सरकार को यह वैक्सीन 200 रुपये प्रति डोज मिल रही है. जबकि प्राइवेट बाजार में इसकी कीमत 1000 रुपये में होगी.