Corona Vaccination: आंध्र की स्वयंसेवक को 50 लाख का मुआवजा, कोविड का टीका लेने के बाद हुई थी मौत
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अमरावती, 11 फरवरी : आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) ने बुधवार को गांव की स्वयंसेवक पी. ललिता (P. Lalitha) के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया, जिनकी कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लेने के बाद हुई जटिलताओं से मृत्यु हो गई थी. प्रमुख सचिव, राजस्व, ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शाखा प्रबंधक, (वेलागापुदी में आंध्र प्रदेश सचिवालय शाखा) को एक चेक भेजा और फंड ट्रांसफर करने के लिए कहा. यह धनराशि श्रीकाकुलम जिले में आर. वासुदेव राव के बैंक खाते में जमा की गई, जो स्वयंसेवक के रिश्तेदार हैं.

28 वर्षीय ललिता ने रविवार को आठ अन्य स्वयंसेवकों के साथ टीका लिया. अन्य सभी को सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए, जबकि उसकी हालत गंभीर हो गई, हालांकि, उसने दवा ली और ठीक होने के लिए घर पर रही, लेकिन जल्द ही दम तोड़ दिया.वह शादीशुदा थी और 8 साल के बेटे की मां भी थी. यह भी पढ़ें : Corona Vaccination: देश में अब तक 58 लाख से अधिक लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

ललिता की मौत के बाद मंत्री सेदिरी अप्पाला राजू ने सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने उसके परिवार के सदस्यों से भी बात की और 2 लाख रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की थी.