महाराष्ट्र में COVID-19 की रफ्तार जारी, पिछले 24 घंटे में 35,726 नए मामले, राज्य में रविवार रात से लागू होगा नाईट कर्फ्यू
कोरोना वायरस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि सरकार के पाबंदियों के बाद भी राज्य में कोरोना वायरस के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर ही खबर महाराष्ट्र से है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35,726 नए मामले पाए गए, वहीं 166 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 14,523 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार शनिवार को राज्य में पाए गए कोरोना के मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,73,461 हो गई है.

कोरोना के मामले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुंबई में 6123 नए मामले पाए गए. जो अब तक पिछले करीब चार महीने में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं, वहीं 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि 2294 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 15 अप्रैल तक बढ़े कोरोना से संबंधित प्रतिबंध

मुंबई में कोरोना के 6123 नए मामले:

वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए सरकार ने शनिवार को कोरोना से जुड़े प्रतिबंध को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं. इस दौरान मास्क ना लगाने वाले लोगों को 500 जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकते कोई पाया गया तो उसे 1000 रुपये दंड भरना पड़ेगा. जैसे आदि प्रतिबंध को कड़े कर दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य में 28 मार्च रविवार रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू  रहेगा. सरकार द्वारा जारी आदेश में नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.