Corona Cases in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, सक्रिय मरीजों की संख्या 872 पहुंची
COVID Representative Image (Photo: PTI)

पटना, 29 अप्रैल: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो शुक्रवार को पटना में 45 सहित राज्य में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई. गुरुवार को राज्य में 179 नए मरीज मिले थे. यह भी पढ़ें: COVID-19: अब टल रहा खतरा! देश में आज आए 7171 नए कोरोना केस, एक्टिव मामले 50 हजार के करीब

मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में 24 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 824 थी जबकि 26 अप्रैल को यह 844 तक पहुंच गया. शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 872 तक हो गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में संक्रमण दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. 18 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर 0.251 फीसदी थी जो 27 अप्रैल को बढ़ कर 0.373 प्रतिशत तक पहुंच गई.

चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे मरीजों को लक्षण के आधार पर दवाइयां दी जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के मरीज दवा लेकर 10 दिनों के अंदर निगेटिव भी हो जा रहे हैं.