Coromandel Express Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 10 लाख के मुआवजा का ऐलान
Coromandel Express Accident | Photo: ANI

बालासोर/हावड़ा:  ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. घटना में कम से कम 350 लोग घायल हो गए वहीं 50 यात्रियों की मौत की खबर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ओडिशा में मालगाड़ी से भीड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 यात्रियों की मौत; 350 घायल.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. कई घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

पीएम मोदी का ट्वीट:

रेल मंत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

रेल मंत्री का ट्वीट:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, 'ओडिशा ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. मैंने और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

घटनास्थल पर मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं.