भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे शुक्रवार शाम पटरी से उतर गए. बहनागा स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकराने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए. कई यात्री फंसे हुए हैं, और मारे जाने की आशंका है. ताजा अपडेट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि 179 लोग घायल हुए हैं, वहीं लगभग 50 लोगों के मरने की आशंका है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष पहुंचे. सीएम पटनायक ने कहा, 'मैंने स्थिति की समीक्षा की. मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा.'
50 यात्रियों के मरने की आशंका
Odisha train accident: 50 people dead, over 350 injured, say officials— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बालासोर में ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की टीम को खोज और बचाव कार्यों के लिए तुरंत घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है. सूचना मिलने पर बालासोर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. रेलवे के अधिकारी अब मौके पर हैं. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाने के लिए लगभग 20 एंबुलेंस को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. भद्रक से दमकल की दो टीमें मौके पर भेजी गईं हैं.
बालासोर में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 6782-262-286 जारी गया है. ओडिशा सरकार ने दमकल सेवा के महानिदेशक को मौके पर पहुंचने और बचाव अभियान की निगरानी करने का निर्देश दिया है. बालासोर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर भेजे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि अब तक बालासोर मेडिकल कॉलेज में 10 घायल यात्री हैं. बालासोर और उसके आसपास के सभी मेडिकल कॉलेज और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक को भी तैयार रखा गया है.