रांची, 11 फरवरी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसबीआई और एलआईसी का पैसा अपने मित्र अदाणी को गलत तरीके से दिया. यह देश के आम आदमी का पैसा है, जिसके डूबने का खतरा पैदा हो गया है. संसद में इसपर सवाल उठे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देना तो दूर, अडानी का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने झूठ और प्रपंच की सारी हदें पार ली हैं. खड़गे शनिवार को झारखंड के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गुमानी (श्रीकुंड) हाईस्कूल मैदान में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
रसोई गैस का सिलिंडर तक भरवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. देश में 71 हजार स्कूलों मोदी जी ने बंद करा दिया. ये जो बार-बार गरीबों की बात करते हैं, लेकिन वो गरीबों को खत्म करने में लगे हैं. मैंने संसद में गरीबों की बात की तो हमारे भाषण को असंसदीय कह दिया. हम देश में किसानों के लिए लड़ रहे हैं, मजदूरों के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन भाजपा अपने दोस्तों के लिए काम कर रही है. खड़गे ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है, उसने बड़े काम कर दिखाए हैं. हम एकजुट होकर चलेंगे तो मोदी जी को दिखा देंगे कि हम उनकी मनमर्जी के खिलाफ हैं. यह भी पढ़ें : FY 2022-23: वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.67 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि
झारखंड में इस अभियान की शुरुआत को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री, विधायक, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, 24 जिलों के अध्यक्ष, जिला कमेटी और कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के अभियान के तहत हम लोग हर घर तक पहुंचेंगे. लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की कमियों, महंगाई, बेरोजगारी से अवगत करायेंगे.